इंदौर में खजराना टीआई ने कोरोना से जीती जंग, बोले- हौंसला है तो हारेगा ही
मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना टीआई संतोष सिंह यादव शनिवार को कोरोना से स्वस्थ हो गए। अस्पताल से निकलते ही वे सबसे पहले अपने घर पहुंचे। यहां बेटी अनन्या और पत्नी कल्पना यादव को 12 फीट की दूरी पर खड़े होकर मुलाकात की। पापा को सामने पाकर बेटी का चेहरा खिल उठा। उसने कहा- ‘पापा आपने कोरोना को हरा दिया...।’ इस पर उन्होंने बेटी को हाथ से इशारा किया और वापस होटल लौट गए। संतोष सिंह यादव कहा कि यदि आप हौसला रखते हैं तो कोरोना कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है, उसे हराया जा सकता है।
वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना टीआई संतोष सिंह यादव शनिवार को कोरोना से स्वस्थ हो गए। अस्पताल से निकलते ही वे सबसे पहले अपने घर पहुंचे। यहां बेटी अनन्या और पत्नी कल्पना यादव को 12 फीट की दूरी पर खड़े होकर मुलाकात की। पापा को सामने पाकर बेटी का चेहरा खिल उठा। उसने कहा- ‘पापा आपने कोरोना को हरा दिया...।’ इस पर उन्होंने बेटी को हाथ से इशारा किया और वापस होटल लौट गए। संतोष सिंह यादव कहा कि यदि आप हौसला रखते हैं तो कोरोना कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है, उसे हराया जा सकता है।
15 अप्रैल को हुए थे एडमिट
15 अप्रैल को खजराना टीआई संतोष सिंह यादव ने बुखार और गले में खराश होने पर टेस्ट करवाया गया था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वे तत्काल अधिकारियों के निर्देश पर चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती हुए। यहां उन्हें डाॅक्टर्स और नर्स ने बेहतर उपचार दिया। ठीक होने के बाद टीआई ने अस्पताल से बाहर निकलते ही सबसे पहले इन्हीं कोरोना वाॅरियर्स का अभिवादन किया। उन्हें थैंक्स बोलकर बाहर निकले।