बाल-बाल बचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से टूटा ऑफिस का कांच


वीडियो डेस्क। बाबा महाकाल की शाही सवारी में पहुंचे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल होने से बाल-बाल बच गए। राणा जी की छतरी से राम घाट के लिए नीचे उतरते समय लाल पत्थर की रेलिंग टूट गई, जब सिंधिया ठीक वहीं से गुजर रहे थे। सीमेंट की रेलिंग उनके ऊपर गिरते-गिरते बची। रेलिंग पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से टूटी। घटना से सिंधिया कार्यकर्ताओं पर नाराज दिखाई दिए। इसके बाद वो इंदौर  कैलाश विजयवर्गीय के घर मिलने पहुंचे तो स्वागत के दौरान हुई  जमकर धक्कामुक्की हुई जिससे 
ऑफिस के गेट का कांच टूट गया। 
 

Share this Video


वीडियो डेस्क। बाबा महाकाल की शाही सवारी में पहुंचे बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल होने से बाल-बाल बच गए। राणा जी की छतरी से राम घाट के लिए नीचे उतरते समय लाल पत्थर की रेलिंग टूट गई, जब सिंधिया ठीक वहीं से गुजर रहे थे। सीमेंट की रेलिंग उनके ऊपर गिरते-गिरते बची। रेलिंग पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की से टूटी। घटना से सिंधिया कार्यकर्ताओं पर नाराज दिखाई दिए। इसके बाद वो इंदौर कैलाश विजयवर्गीय के घर मिलने पहुंचे तो स्वागत के दौरान हुई जमकर धक्कामुक्की हुई जिससे ऑफिस के गेट का कांच टूट गया। 

Related Video