क्वारंटाइन सेंटर से सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो आया सामने, कल हुए थे हॉस्पिटल में भर्ती

ध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं।  कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पीएम मोदी की मन की बात सुनते दिखाई दे रहे हैं।  शिवराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई जरूरी टेस्ट कराए गए, जिनके नतीजे सीएम के लिए मनोबल बढ़ाने वाले आए हैं। टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि शिवराज को कोरोना का मामूली संक्रमण है. संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था आज इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई। शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।

/ Updated: Jul 26 2020, 01:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं।  कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पीएम मोदी की मन की बात सुनते दिखाई दे रहे हैं।  शिवराज के अस्पताल में भर्ती होने के बाद कई जरूरी टेस्ट कराए गए, जिनके नतीजे सीएम के लिए मनोबल बढ़ाने वाले आए हैं। टेस्ट के नतीजे बताते हैं कि शिवराज को कोरोना का मामूली संक्रमण है. संक्रमण ज्यादा नहीं फैला है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था आज इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई। शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।


 ट्वीट कर दी थी सीएम ने जानकारी 
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।'