नशे में धुत बदमाशों ने मचाया कत्ल-ए-आम, पान दुकानदार की हत्या.... महिलाओं पर बरसाईं लोहे की रॉड

वीडियो डेस्क। इंदौर के रामचंद्रनगर चौराहा पर रविवार रात दो बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। पान दुकान संचालक पिंटू दुबे की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब और नाइट्रावेट के नशे में धुत बदमाशों से 70 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। बदमाश पाइप लहराते हुए वीआइपी रोड की ओर गए और कईं महिलाओं-पुरुषों को घायल कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। इंदौर के रामचंद्रनगर चौराहा पर रविवार रात दो बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। पान दुकान संचालक पिंटू दुबे की लोहे के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब और नाइट्रावेट के नशे में धुत बदमाशों से 70 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। बदमाश पाइप लहराते हुए वीआइपी रोड की ओर गए और कईं महिलाओं-पुरुषों को घायल कर दिया। दो बाइक और एक कार फोड़ दी। घटना करीब 8 बजे की है। पिंटू पुत्र शिवनारायण दुबे की चौराहा पर पान की दुकान है। आरोपित पवन चचेरे भाई (नाबालिग) के साथ आया और पिंटू की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिंटू बाहर निकला तो उसके मुंह और सिर पर दनादन वार करने शुरू कर दिए। पिंटू घायल होकर वहीं गिर गया। परिचित शिशिर और पुलिसकर्मी दुकान के पास स्थित गीतांजली अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया उसकी ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित नशे में हैं। पवन की रुक्मणीनगर और 60 फीट रोड क्षेत्र में तलाश की जा रही है। बदमाशों ने कईं महिलाओं को भी पाइप मारे हैं। कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी

Related Video