बेरहमी से शख्श को पीटते रहे पुलिस वाले, तब तक मारी लाठी जब तक वो जमीन पर नहीं गिरा

 मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक शख्श की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है। 2 पुलिसकर्मी  एक शख्स को बेरहमी से पीट रही है। इस वीडियो को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) ने पोस्ट करते हुए लिखा, पूछा कि गरीब मज़दूरों को इस बर्बरता से पीटने के अधिकार दे दिये हैं? 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक शख्श की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 पुलिसकर्मी एक शख्स को बेरहमी से पीट रही है। इस वीडियो को एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) ने पोस्ट करते हुए लिखा, पूछा कि गरीब मज़दूरों को इस बर्बरता से पीटने के अधिकार दे दिये हैं? इस प्रकार के पुलिसकर्मी को तो बर्खास्त करना चाहिए। वीडियो वायरल होने के बाददोनों पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी शख्स को तब तक लाठी से मारता है, जब तक कि वो जमीन पर नहीं गिर जाता और बेहोश हो जाता। बाद में दूसरा पुलिसकर्मी और एक अन्य शख्स उसे उठाकर गाड़ी में डाल देते हैं। घटना के बारे में कहा जाता है कि ये कुछ दिन पहले लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपला नार्यनवर गांव में हुई थी।

Related Video