मां अपना धर्म निभा रही, पत्नी निभा रही फर्ज...और बेटे ने चुना कर्तव्य, कोरोना से लड़ रहा पूरा परिवार

वीडियो डेस्क। शाजापुर जिले के बोलाई निवासी जाबाज डॉ सचिन नायक जो कि भोपाल में जेपी हॉस्पिटल में पदस्थ है व डॉक्टर सचिन नायक ने कोरोना लड़ाई में अपनी कार में ही अपना आशियाना बनाया हुआ है। वहीं डॉक्टर सचिन नायक ने

Share this Video

वीडियो डेस्क। शाजापुर जिले के बोलाई निवासी जाबाज डॉ सचिन नायक जो कि भोपाल में जेपी हॉस्पिटल में पदस्थ है व डॉक्टर सचिन नायक ने कोरोना लड़ाई में अपनी कार में ही अपना आशियाना बनाया हुआ है। वहीं डॉक्टर सचिन नायक ने अपने परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए रखना ही उचित समझा और अपनी कार में ही जुगाड़ करके उसी में रहने लगे। वहीं डॉक्टर सचिन नायक की इस पहल को देखकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर डॉक्टर सचिन नायक की फोटो ट्वीट कर कर लिखा कि आप जैसे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ रहे योद्धाओं का मैं और पुरा मध्यप्रदेश अभिनंदन करता है इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढे तो यह महायुद्धऔर जल्द जीत सकेंगे सचिन जी आपके जज्बे को सलाम लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सचिन नायक का हौसला बढ़ाया।

Related Video