कोरोना पर सियासत: एमपी के पूर्व खेल मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज पर बोला हमला

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना संकट से निपटने के लिए 13 सुझाव दिए हैं। पटवारी ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश के 22 जिलें में 518 से अधिक लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं, मौत का आंकड़ा भी 36 पर पहुंच गया है। इनकी संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है।

/ Updated: Apr 14 2020, 11:58 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email
वीडियो डेस्क।  पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कोरोना संकट से निपटने के लिए 13 सुझाव दिए हैं। पटवारी ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश के 22 जिलें में 518 से अधिक लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं, मौत का आंकड़ा भी 36 पर पहुंच गया है। इनकी संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है। हालत गंभीर होते जा रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। अन्य जिलों में इस महामारी का संक्रमण न पहुंच पाए इस पर सख्त होने की बेहद जरूरत है। साथ ही कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के लोग कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं। सीएम इनके साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं ये क्यों नहीं क्वारैंटाइन  में जा रहे हैं। पीएम मोदी जी ने कहा कि जान है तो जहान ये बात इनको समझनी चाहिए।