न्यूज रिपोर्टर ने कोरोना को हराया, पीड़ितों को इससे जीतने की दी ये अहम टिप्स
डर मुझे भी लगा था फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर। खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल, मेरा हौंसला देखकर। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाला पत्रकार जुगल किशोर शर्मा और संतोष चौहान के साथ जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है। इससे भोपाल के ही वरिष्ठ पत्रकार केके सक्सेना भी इस जंग को जीत कर घर लौट चुके हेैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त जुगल किशोर शर्मा ने एक वीडियो जारी किया। इसमें वे कहते दिख रए हैं कि निश्चित रूप से इस बीमारी से डर तो लगता है, पर मनोबल बनाए रखकर इससे जीता जा सकता है। साथ ही वे अन्य संक्रमितों को एक सीख भी दे रए हेंगे कि उपचार के दौरान खूब पानी पीते रहे।यह बाकियों को भी इससे उबरने में मदद करेगी।
वीडियो डेस्क। डर मुझे भी लगा था फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर। खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल, मेरा हौंसला देखकर। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाला पत्रकार जुगल किशोर शर्मा और संतोष चौहान के साथ जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है। इससे भोपाल के ही वरिष्ठ पत्रकार केके सक्सेना भी इस जंग को जीत कर घर लौट चुके हेैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त जुगल किशोर शर्मा ने एक वीडियो जारी किया। इसमें वे कहते दिख रए हैं कि निश्चित रूप से इस बीमारी से डर तो लगता है, पर मनोबल बनाए रखकर इससे जीता जा सकता है। साथ ही वे अन्य संक्रमितों को एक सीख भी दे रए हेंगे कि उपचार के दौरान खूब पानी पीते रहे।यह बाकियों को भी इससे उबरने में मदद करेगी।