लॉकडाउन: भीड़ जुटाए राशन की दुकान के सामने खड़े हो हजारों गए लोग, देखें वीडियो
तीन दिन के टोटल लॉक डाउन के बाद जैसे ही जबलपुर में बाजार खुले तो देखते ही देखते हजारों की भीड़ उमड़ने लगी। रांझी के बिलपुरा और गंगा मैया इलाके में तो राशन दुकानों के सामने लोग इतनी तादाद में जुटे की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई।
वीडियो डेस्क। तीन दिन के टोटल लॉक डाउन के बाद जैसे ही जबलपुर में बाजार खुले तो देखते ही देखते हजारों की भीड़ उमड़ने लगी। रांझी के बिलपुरा और गंगा मैया इलाके में तो राशन दुकानों के सामने लोग इतनी तादाद में जुटे की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ गई। दरअसल सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 3 माह के मुफ्त राशन देने की घोषणा की है ऐसी सूरत में जिन परिवारों ने अब तक राशन नहीं लिया है वे राशन पाने दुकानों के सामने डेरा डाले हुए हैं।
कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को कारगर उपाय माना गया है लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लगता नहीं कि राशन पाने की होड़ में इन्हें नियमों की कोई परवाह है। लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजारों की तादाद में जुटी इस भीड़ को काबू में करने और उन्हें नियमों की जानकारी देने के लिए पुलिस का एक भी जवान मौके पर मौजूद नहीं था।
राशन लेने आए कार्ड धारियों का कहना था कि राशन दुकानदार की मनमानी के चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि पात्रता रखने के बावजूद भी राशन दुकानदार कार्ड धारियों को राशन न देकर बेवजह भटका रहा है। जबलपुर में कोरोना के अब तक 70 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है बावजूद इसके शहर के अलग-अलग हिस्सों से आ रही इस तरह की तस्वीरों से शहर के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है।