वायरल हो रहा अंतिम यात्रा का शर्मसार करने वाला ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शासन और प्रशासन के वादों के पोल खोलकर रख दी है। जहां एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए कॉफी मशक्कत करनी पड़ी।
मंदसौर (मध्य प्रदेश). एमपी में हुई मूसालाधार बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में करोंड़ों का नुकसान तो हुआ, लेकिन अभी लोगों तक लोगों को सरकार की तरफ से कई मदद नहीं मिली है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शासन और प्रशासन के वादों के पोल खोलकर रख दी है। जहां एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए कॉफी मशक्कत करनी पड़ी।
बुजुर्ग ने सरकार को जमकर लगाई लताड़
महिला की शवयात्रा के दौरान आलम ये था कि ग्रामीण घुटने भर पानी को पार कर श्मशान तक पहुंचे। लेकिन रास्ते में उनके चेहरे पर बेबसी भी साफ दिखाई दे रही थी। वीडियो में लोगों का गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। वह चिल्लाते हुए कहते हैं कि उन्होंने अधिकारियों और नेताओं से इस पुल को बनवाने के लिए कई बार मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने हमारी एक नहीं सुनी। आज इस वजह से हम इस तरह से जाना पड़ रहा है। एक युवक ने सरकार पर जमकर गुस्से के साथ लताड़ लगाई है।
कुछ भी कहने से बच रहे हैं अधिकारी
वहीं मामला बढ़ जाने पर मंदसौर जिले के कई अधिकारी कुछ कहने से बच रहे हैं। जिले के डीएम मनोज पुष्प ने कहा कि अब हम पूरे इंतजाम कर रहे हैं जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना करना पड़े।