लॉकडाउन: बे-वजह बाहर घूमने वाले पर पुलिस ने लिया एक्शन, कान पकड़ कर लगवाई उठक-बैठक
ग्रीन जॉन होने के चलते पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा सशर्त कुछ आवश्यक चीजो में छूट दी है लेकिन कुछ आसामाजिक तत्व लगातार इस छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस अधिक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के द्वारा ऐसे आसामाजिक तत्वो अब और सख्ती से कार्यवाही करना शुरू कर दी है। एसपी पन्ना के द्वारा दल-बल के साथ पन्ना नगर का निरीक्षण किया गया और बिना किसी खास वजह से घरो से बाहर घूम रहे और बिना मास्क लगाने वाले आसामाजिक तत्वो से उठक-बैठक लगवाई गई और नगर के चप्पे-चप्पे का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान खास बात यह रही कि जगह-जगह जागरूक नागरिको के द्वारा एसपी और पुलिसकर्मियो का पुष्पवर्षा कर सम्मान भी किया गया। पुलिस अधिक्षक पन्ना के द्वारा घरो के बाहर खेल रहे बच्चो के परिजनो को भी समझाईश दी गई की वे अपने बच्चो को घरो से बिना वजह बाहर न निकलने दे।
वीडियो डेस्क। ग्रीन जॉन होने के चलते पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के द्वारा सशर्त कुछ आवश्यक चीजो में छूट दी है लेकिन कुछ आसामाजिक तत्व लगातार इस छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस अधिक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के द्वारा ऐसे आसामाजिक तत्वो अब और सख्ती से कार्यवाही करना शुरू कर दी है। एसपी पन्ना के द्वारा दल-बल के साथ पन्ना नगर का निरीक्षण किया गया और बिना किसी खास वजह से घरो से बाहर घूम रहे और बिना मास्क लगाने वाले आसामाजिक तत्वो से उठक-बैठक लगवाई गई और नगर के चप्पे-चप्पे का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान खास बात यह रही कि जगह-जगह जागरूक नागरिको के द्वारा एसपी और पुलिसकर्मियो का पुष्पवर्षा कर सम्मान भी किया गया। पुलिस अधिक्षक पन्ना के द्वारा घरो के बाहर खेल रहे बच्चो के परिजनो को भी समझाईश दी गई की वे अपने बच्चो को घरो से बिना वजह बाहर न निकलने दे।
पुलिस अधीक्षक ने की लोगो से अपील
पुलिस अधीक्षक पन्ना ने लोगो से अपील कि है कि कुछ आवश्यक वस्तुओं के लिये ही छूट दी गई है लोग इस छूट का गलत इस्तेमाल न करे और अपने-अपने घरो में ही रहे। लॉक डाउन का पालन करें और अगर आवश्यक होने पर घरो के बाहर निकलते है तो चेहरे पर मास्क जरूर पहनें।