CAA: रैली के दौरान कलेक्टर ने भाजपा नेता को मारा चांटा, बोलीं हम नियम का पालन करा रहे थे
राजगढ़ जिले में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच टकराव देखने को मिला।
वीडियो डेस्क। राजगढ़ जिले में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच टकराव देखने को मिला। इसी बीच एक BJP नेता को भारत माता की जय बोलते ही कलेक्टर निधि निवेदिता ने उसको तमाचा जड़ दिया।भारत माता का जय बोलते ही मार दिया थप्पड़दरअसल, यह घटना रविवार के दिन की है। जहां सीएए के सपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता उनको वहां से जाने को कहा। लेकिन वह नहीं माने और महिला अफसर के सामने धक्का-मुक्की करने के अलावा बहस करने लगे। इतने में जब एक युवक ने भारता माता की जय का नारा लगाया तो कलेक्टर साहिबा ने उसको थप्पड मार दिया।
बीजेपी पूरे प्रदेश में सीएए के समर्थन में रैली निकाल रही है
राजगढ़ में धारा 144 लागू होने का हवाला देकर बीजेपी को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी। उसके बावजूद बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम रैली निकालेंगे। रविवार को हजारों की संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता उनसे भिड़ गईं।