बेशर्मी की इंतेहा: आपसी झगड़े के बाद किन्नरों ने किया अश्लीलता का रोड शो

यह शर्मनाक वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है। पहले सड़क और फिर थाने के अंदर हंगामा कर रहे किन्नरों के आगे पुलिसवाले भी असहाय नजर आए। किन्नरों ने बेशर्मी से रोड पर अश्लीलता का प्रदर्शन किया। थाने में गालियां बकीं।

Share this Video

इंदौर(मप्र). यह वीडियो पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। किन्नरों के दो गुटों ने बुधवार को पहले रोड और फिर द्वारकापुरी थाने के अंदर जमकर हंगामा बरपाया। इसके बावजूद पुलिस असहाय बनी खड़ी रही। कुछ पुलिसवालों ने बेशक अपनी ड्यूटी निभाने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों की भीड़ के आगे वे भी असहाय नजर आए। मामला असली और नकली किन्नरों के विवाद से जुड़ा है। बताते हैं कि द्वारकापुरी क्षेत्र में एक घर से नेक मांगने के दौरान किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक जा पहुंची। दोनों गुटों ने बीच सड़क एक-दूसरे को पीटा। आरोप यहां तक लगाया गया कि एक गुट ने दूसरे गुट के किसी किन्नर को HIV का इंजेक्शन दे दिया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद एक गुट थाने पहुंचा था। यहां भी किन्नरों ने हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने किन्नरों की शिकायत पर दूसरे गुट पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था, बावजूद किन्नर गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपद्रव करते रहे।

Related Video