Kashi की नगरी में 'शिव'राज, रामनामी ओढ़ी और तल्लीन होकर गाई सीता-राम धुन, देखें Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) वाराणसी के प्रवास पर रहे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान राम नाम के भक्तिभाव में डूबे दिखाई दिए।  मुख्यमंत्री यहां सुबह संकट मोचन मंदिर (Sankat Mochan Temple) पहुंचे।  यहाँ उन्होंने मंदिर में बैठकर रामनामी ओढ़कर सीता-राम धुन (Sita Ram Dhuan) गाई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) वाराणसी के प्रवास पर रहे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान राम नाम के भक्तिभाव में डूबे दिखाई दिए। मुख्यमंत्री यहां सुबह संकट मोचन मंदिर (Sankat Mochan Temple) पहुंचे। यहाँ उन्होंने मंदिर में बैठकर रामनामी ओढ़कर सीता-राम धुन (Sita Ram Dhuan) गाई। वाराणसी में सीएम शिवराज सिंह ने अपना संकल्प भी पूरा किया। शिवाराज सिंह ने हर दिन एक पौधा लगाने का संकल्प वाराणसी मं निभाया। इस दौरान उन्होंने पत्नी साधना के साथ काशी की पुण्यधरा पर कंपनी बाग में नवल श्री पौधे का रोपण किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान वाराणसी में कहा कि यहां आध्यात्मिक अनुभव भी दिव्य है बाबा विश्वनाथ की ये नगरी आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है यहां ज्ञानचक्षु भी खुल जाते हैं। 

Related Video