अकेले हिरण को देखकर टूट पड़े दो टाइगर, लेकिन उसने भी हार नहीं मानी, देखिए रोमांचक वीडियो

वाइल्ड लाइफ के रोमांच को दिखाता यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच नेशनल पार्क का है। यहां घास चरते एक हिरण को देखकर दो बाघ उसके पीछे पड़ गए। हिरण भी कुछ कम नहीं था। उसने बाघों को खूब छकाया।
 

/ Updated: Dec 30 2019, 12:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सिवनी, मध्य प्रदेश. यहां के पेंच नेशनल पार्क के घने जंगल में सफारी कर रहे पर्यटक हिरण के पीछे दौड़ लगा रहे दो बाघों को देखकर ठिठक कर रुक गए। पर्यटकों ने मोबाइल के कैमरे में इस दृश्‍य को कैद कर लिया। पार्क में भ्रमण के दौरान पर्यटकों को इस समय वन्य प्राणियों के खूबसूरत नजारे दिखाई दे रहे हैं। पेंच नेशनल पार्क के अलीकट्टा क्षेत्र में फायर लाइन के नजदीक घने जंगल में हिरण के पीछे दौड़ते दो युवा बाघों को देख पर्यटक रोमांचित हो गए। कुलांचे भरता हिरण और उसे दबोचने का प्रयास करते छलांग लगाते बाघों को देखना किसी अनूठे रोमांच से कम नहीं था। तेज रफ्तार से पीछा करते हुए दो युवा बाघों ने हिरण को घेरकर उसका शिकार किया या नहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी। गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने पेंच नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं। 10 जनवरी तक पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा रखी है। कड़ाके की ठंड व खुशनुमा माहौल के बीच पर्यटक जंगल की सैर का मजा ले रहे हैं।