मिनिस्टर को आया इतना गुस्सा कि कार्यकर्ता के पैर पर पटक दिया अपना पैर, वो तिलमिला पड़ा

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने खोया संयम। मीडिया से चर्चा के दौरान कमरे में घुसे कार्यकर्ताओं को गुस्से में बाहर निकाला। सामने आया चौंकाने वाला वीडियो।

/ Updated: Dec 31 2019, 12:24 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल, मध्य प्रदेश. कांग्रेस में गुटबाजी देखकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी अपना संयम खो बैठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गुस्से से कमरे से बाहर निकाल दिया। इस दौरान उन्होंने एक कार्यकर्ता के पैर पर गुस्से में आकर जोर से अपना पैर पटक दिया। इससे कार्यकर्ता तिलमिला पड़ा। इसके बाद भी मंत्री का गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने उस कार्यकर्ता को धक्के देकर बाहर निकाल दिया। यह देखकर बाकी कार्यकर्ता भी सकपका गए और चुपचाप वहां से निकल गए। घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे, लेकिन वे मुस्कराते रहे। उल्लेखनीय है कि पटवारी एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे थे। वे सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे, तभी कांग्रेस के दो गुट हंगामा करते हुए वहां घुस आए। जिस कार्यकर्ता को पटवारी ने गुस्से में बाहर निकाला, उसका नाम धर्मेश शुक्ला बताया जाता है। इस मामले को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘रीवा में कानून व्यवस्था संभालते उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी साहब!’