सेल्फी का शौक बना मौत का कारण, खींचा ऐसा एक फोटो और गायब हो गई बॉडी..देखते रह गए लोग
वीडियो डेस्क। पति के साथ रविवार सुबह हलाली डैम घूमने गई महिला का वेस्ट वीयर पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में गिर गई। देररात तक महिला का कुछ पता नहीं चला। डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ सुबह 7 बजे अपने घर कोलार से कार से हलाली डैम के लिए निकला था। हलाली डैम पर पहुंचने के बाद हम दोनों देर तक इधर-उधर घूमते रहे। हम दोनों ने वेस्ट वीयर के पास खूब सारे फोटो भी लिए।सुबह करीब 10.45 बजे वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से हम लोग ऊपर की तरफ आने लगे। इस बीच मैंने अपने मोबाइल पर वॉटसएप के मैसेज चैक करना शुरू कर दिए। हिमानी भी सेल्फी लेने लगी। चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगी। कुछ देर तक तो वो मुझे नजर आई, लेकिन इसके बाद आंखों से ओझल हो गई। घटने को 22 घंटे हो चुके हैं अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा है।
वीडियो डेस्क। पति के साथ रविवार सुबह हलाली डैम घूमने गई महिला का वेस्ट वीयर पर सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में गिर गई। देररात तक महिला का कुछ पता नहीं चला। डॉ. उत्कर्ष मिश्रा ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ सुबह 7 बजे अपने घर कोलार से कार से हलाली डैम के लिए निकला था। हलाली डैम पर पहुंचने के बाद हम दोनों देर तक इधर-उधर घूमते रहे। हम दोनों ने वेस्ट वीयर के पास खूब सारे फोटो भी लिए।सुबह करीब 10.45 बजे वेस्ट वीयर के निचले हिस्से से हम लोग ऊपर की तरफ आने लगे। इस बीच मैंने अपने मोबाइल पर वॉटसएप के मैसेज चैक करना शुरू कर दिए। हिमानी भी सेल्फी लेने लगी। चढ़ते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगी। कुछ देर तक तो वो मुझे नजर आई, लेकिन इसके बाद आंखों से ओझल हो गई। घटने को 22 घंटे हो चुके हैं अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लगा है।