शर्मनाक: 8 साल के बच्चे से कराया घिनौना काम, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की टॉयलेट को 8 साल के मासूम बच्चे से साफ कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

/ Updated: Jun 04 2021, 10:47 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की टॉयलेट को 8 साल के मासूम बच्चे से साफ कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने के बाद प्रशसान एक्शन में आया और जिम्मेदार को सस्पेंड कर दिया गया।  यह मामला बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील में मारोड गांव में बने एक कोविड सेंटर का है। जहां एक छोटा बच्चा कोरोना मरीजों की टॉयलेट साफ करता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह काम ग्राम पंचायत समिति के एक सदस्य ने करवाया है जो वीडियो में मराठी भाषा में बच्चे को निर्देश भी दे रहा है। बताया जा रहा है कि जब कोई सफाई कर्मचारी कोरोना मरीजों की टॉयलेट साफ करने के लिए नहीं आया तो सेंटर के प्रभारी ने बच्चे से सफाई करवाई। बच्चे ने खुद अधिकारियों को बताया कि टॉयलेट साफ कराने के लिए उसे लकड़ी से मारने की बात कह कर धमकाया गया था। मुझे टॉयलेट साफ कराने के बदले उसे 50 रुपए दिए थे।