पहले ही ऑडिशन में हुआ कुछ ऐसा 'ड्रामा' यूं लगा कि 'गई भैंस पानी में'

यह हैं सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' के जीजाजी बोले तो पंचम! इस किरदार में जान फूंकी है निखिल खुराना ने। इसी सीरियल में मांगीलाल का चुलबुला किरदार निभा रहे साहेब दास मानिकपुरी ने asianetnews.com के लिए निखिल से पूछीं 4 अंदर की बातें..

Share this Video

मुंबई. एक लड़का 4 साल पहले एक्टर बनने मायानगरी पहुंचता है। लेकिन लोगों ने उसका मजाक उड़ाया। लोग बोलते-'अरे तू क्या एक्टर बनेगा?' लेकिन कहते हैं कि जहां चाह, वहां राह। निखिल पीछे नहीं हटे। अपने ड्रीम को पाने लगातार कोशिश करते रहे। नतीजा, आज वे घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। एक्टिंग से पहले निखिल एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते थे। निखिल ने 4 साल तक लगातार ऑडिशन दिए। कई जगह रिजेक्ट हुए, मगर हौसला नहीं छोड़ा। 'जीजाजी...' से पहले निखिल 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया', 'तेरे लिए' और 'कसम तेरे प्यार की' जैसे शो कर चुके हैं। 

(कॉर्डिनेशन: अमिताभ बुधौलिया)

Related Video