महाराष्ट्र: ठाणे के शॉपिंग सेंटर में लगी भयानक आग, आस पास की 6 दुकानें भी आईं चपेट में

वीडियो डेस्क। मुंबई से सटे ठाणे शहर में मौजूद हीरानंदानी इस्टेट के आर्केडिया मॉल में भयानकर आग लग गई। धुएं के गुबार से आस पास का पूरा इलाका भर गया। आग सुबह तकरीबनन 8 बजे लगी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। मुंबई से सटे ठाणे शहर में मौजूद हीरानंदानी इस्टेट के आर्केडिया मॉल में भयानकर आग लग गई। धुएं के गुबार से आस पास का पूरा इलाका भर गया। आग सुबह तकरीबनन 8 बजे लगी। आग लगने आस पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी के जख्मी या हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

Related Video