वीभत्स वीडियो: मदद के लिए पुलिस के हाथ जोड़ते रहे साधु, मौत का वेट करती रही खाकी

वीडियो डेस्क।  कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। गुरुवार रात गडचिनचले गांव में भीड़ ने 3 लोगों की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या की थी।

/ Updated: Apr 20 2020, 04:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र के पालघर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जहां गुरुवार रात गडचिंचले गांव में भीड़ ने जिन 3 लोगों की चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या की थी उनकी पहचान हो गई है। उनमें से दो साधु हैं। जबिक एक उनका ड्राइवर था। उनमें से दो की पहचान 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी संत के रूप में हुई है। जबकि तीसरा व्यक्ति उनका ड्राइवर 30 साल का निलेश तेलगड़े था। दोनों संत मुंबई से अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में शामिल होने सूरत जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रात को कासा पुलिस थाने के पास गडचिंचले गांव मे ग्रामीणों उनकी गाड़ी को रोक दिया। फिर तीनों पर करीब 100 से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया। बताया जाता है कि घटना के वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने गांव के करीब 110 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया है।