कोरोना पॉजिटिव सईद भोपाली बोला-दाल-चावल खाकर मसूढ़ों में दर्द हो गया, अब चिकन-मुर्गा चाहिए

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश के दूसरे हिस्सों की तरह भोपाल में भी अधिकारी इनकी जिद से परेशान हैं। कोरोना पॉजिटिव क्वारेंटाइन के दौरान अजीबोगरीब डिमांड कर रहा हैं।  राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती पेशेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है

/ Updated: Apr 27 2020, 07:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश के दूसरे हिस्सों की तरह भोपाल में भी अधिकारी इनकी जिद से परेशान हैं। कोरोना पॉजिटिव क्वारेंटाइन के दौरान अजीबोगरीब डिमांड कर रहा हैं। भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती पेशेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मेडिकल स्टॉफ के सामने अजब डिमांड रखते हुए दिख रहा है। वीडियो के अनुसार, खुद को सईद भोपाली बता रहे पेशेंट दाल-चावल के बजाए चिकन-मुर्गा की मांग कर रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज सईद भोपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सईद ने वीडियो में अपना मोबाइल नंबर भी बताया है, हालांकि जब उस नंबर पर कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई तो वह बंद आ रहा है। मरीज के गले में मास्क टंगा है, जिससे प्रतीत होता है कि वह कोरोना वार्ड में भर्ती है। 
वीडियो में एक मरीज खुद को दिलकुशा बाग निवासी सईद भोपाली बता रहा है और अस्पताल स्टॉफ से चिकन और मुर्गा की मांग कर रहा है। वह दोपहर में दिए गए भोजन को एक तरफ रख देता है और कहता है... 'मैं अब बीमारों वाला खाना नहीं खाऊंगा। बीमारों वाला खाना खिलाकर मुझे फिर से बीमार करना चाहते हो। अब मैं स्वस्थ हूं, इसलिए मुझे तो चिकन-मुर्गा चाहिए। दाल-चावल खाते-खाते मसूढ़े दुखने लगे हैं। जब तक बीमार था दाल चावल खा लेता था। अब नहीं खाऊंगा।