पालघर के बाद महाराष्ट्र में फिर साधु और उनके सेवादार की हत्या, दोनों का गला रेता
महाराष्ट्र में साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में एक साधु की हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नादेंड़ के उमरी तालुका के नागठाना में बदमाशों ने शनिवार रात को बाल ब्रह्मचारी शिवाचार्य की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य के शव के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली है।दोनों के शव घर के बाथरूम के पास मिले हैं. हत्या गलारेत कर दी गई है।
वीडियो डेस्क। महाराष्ट्र में साधुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब नांदेड़ में एक साधु की हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नादेंड़ के उमरी तालुका के नागठाना में बदमाशों ने शनिवार रात को बाल ब्रह्मचारी शिवाचार्य की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शिवाचार्य के शव के पास ही भगवान शिंदे नाम के शख्स की भी लाश मिली है।दोनों के शव घर के बाथरूम के पास मिले हैं. हत्या गलारेत कर दी गई है। साधु का शव आश्रम में और सेवादार का आश्रम से कुछ दूरी पर पड़ा मिला है। रविवार सुबह जब शिष्य मौके पर पहुंचे तो उन्हें वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि साधु और सेवादार की हत्या गला रेतकर की गई है। सद्गुरु शिवाचार्य नागठणकर नांदेड स्थित आश्रम में अपने शिष्यों के साथ रहा करते थे। रविवार सुबह जब शिष्य मौके पर पहुंचे तो शिवाचार्य का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इस पर शिष्यों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू ही की थी कि तभी पता चला कि आश्रम की सेवा करने वाले एक सेवादार का शव गांव में आश्रम से कुछ ही दूरी पर मिला है। दोनों की शनिवार रात ही हत्या का अंदेशा है।