मुंबई की बारिश के डरावने वीडियो, सैलाब से यूं डूब रही मायानगरी

वीडियो डेस्क। मुंबई(Mumbai) में पिछले तीन से जारी मूसलाधार बारिश ने और तूफान ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। लोगों के हालात बद से बदतर हो गए हैं। सब यातायात(traffic) ठप हो गया, जो जहां था वह वहीं पर फंसकर रह गया। 

/ Updated: Aug 06 2020, 03:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मुंबई(Mumbai) में पिछले तीन से जारी मूसलाधार बारिश ने और तूफान ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है। लोगों के हालात बद से बदतर हो गए हैं। सब यातायात(traffic) ठप हो गया, जो जहां था वह वहीं पर फंसकर रह गया। पिछले 12 घंटे में कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हुई जितनी कि 46 साल में नहीं हुई। एनडीआरएफ और आरपीएफ की टीम रातभर देवदूत बनकर लोगों को निकालने में जुटी रही। महाराष्ट्र मौसम विभाग और बीएमसी ने गुरुवार को भी मायानगरी में अलर्ट जारी कर रखा है। इसके अलावा लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी चेतावनी दे रखी है।