सीट के नीचे सरसराहट महसूस होने पर बुलेट राजा का ठनका माथा, तभी पीछे से कोई चिल्लाया-भाई साब! नीचे सांप है

बारिश में कीड़े-मकोड़ों से थोड़ा ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होती है। पानी से बचने अकसर सांप आदि गाड़ियों में छुपकर बैठ जाते हैं। उन्हें वहां गर्माहट मिलती है। यह वीडियो इसी का उदाहरण है। मामला मुंबई का है। यहां लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बीच एक बुलेट में सांप जाकर बैठ गया। इसका पता गाड़ीवाले को रास्ते में तब चला, जब नीचे सरसराहट हुई और पीछे से किसी ने आवाज मारी।

/ Updated: Jul 08 2020, 05:07 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. यह वीडियो आपको अलर्ट करता है। बारिश में कीड़े-मकोड़ों से थोड़ा ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत होती है। पानी से बचने अकसर सांप आदि गाड़ियों में छुपकर बैठ जाते हैं। उन्हें वहां गर्माहट मिलती है। मुंबई में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बीच एक बुलेट में सांप जाकर बैठ गया। इसका पता गाड़ीवाले को रास्ते में तब चला, जब नीचे सरसराहट हुई और पीछे से किसी ने आवाज मारी-भाई साब! नीचे सांप है उसने ट्रैफिक के बीच गाड़ी रोककर देखा, तो पिछली सीट के पहिये के पास एक सांप बैठा था। यह देखकर शख्स की हालत खराब हो गई। उसने एक लकड़ी उठाई और उससे सांप को भगाया। स्नेक रेस्क्यूअर चित्रा पेडनेकर ने मीडियो को बताया कि सांप कॉमन कैट स्नेक प्रजाति का है।