मुंबई में बारिश का भयानक दौर... 2 मिनट के वीडियो में देखिए क्या से क्या हो गई मायानगरी

वीडियो डेस्क। मुंबई में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का दौर दूसरे दिन बुधवार को जारी है। जिसके चलते मायानगरी के इलाकों में कमर तक पानी भर गया है, जलभराव का आलम यह है कि जगह-जगह सड़कें दरिया बन चुकी हैं, रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब चुके हैं। निचले एरिया में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

/ Updated: Sep 23 2020, 08:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मुंबई में मंगलवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का दौर दूसरे दिन बुधवार को जारी है। जिसके चलते मायानगरी के इलाकों में कमर तक पानी भर गया है, जलभराव का आलम यह है कि जगह-जगह सड़कें दरिया बन चुकी हैं, रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब चुके हैं। निचले एरिया में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया। मुंबई मौसम विभाग ने कई इलाके जैसे- ठाणे, रायगढ़, सिंधु दुर्ग सियोन, और गोरेगांव में रेड और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। सड़क और रेलवे यातायात प्रभावित होने से सरकार ने सरकारी ऑफिसों में छुट्टी कर दी है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में भी कोई कामकाज नहीं हुआ।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते निजी संस्थानों में भी आज छुट्टी की घोषणा कर दी है। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति है। इतना ही नहीं नगर निगम के अधिकारियों से घर से बाहर नहीं जान की अपील की है। वीडियो देख कर आप मुंबई की हालत समझ सकते हैं।