देश के वीर जवानों को समर्पित है 15 जनवरी, शौर्य का प्रदर्शन करेंगे जाबांज

गोवा की राजधानी पणजी में 15 जनवरी को आर्मी मेला लगेगा। आपको बता दें कि 15 जनवरी को सैनिक डे मनाया जाता है। वहीं पणजी के कैंपल ग्राउंड में इस मेले की तैयारियां जोरो पर हैं। ये 72 वां आर्मी डे है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। गोवा की राजधानी पणजी में 15 जनवरी को आर्मी मेला लगेगा। आपको बता दें कि 15 जनवरी को सैनिक डे मनाया जाता है। वहीं पणजी के कैंपल ग्राउंड में इस मेले की तैयारियां जोरो पर हैं। ये 72 वां आर्मी डे है। वहीं आपको ये भी बता दें कि इस मेले में सैनिक अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही डॉग शो के साथ दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मिलिट्री इक्यूपमेंट भी इस मेले में दिखाए जाएंगे।

Related Video