हुबली में अमित शाह की हुंकार, पूछा क्यों हिन्दुओं की आबादी 30 से घटकर 3 फीसदी हो गई ?

 बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के लिए देशभर में समर्थन जुटाने की मुहिम में जुटी हुई है। इसी अभियान के तहत गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली पहुंचे।

/ Updated: Jan 20 2020, 11:53 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बीजेपी नागरिकता संशोधन कानून के लिए देशभर में समर्थन जुटाने की मुहिम में जुटी हुई है। इसी अभियान के तहत गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली पहुंचे। हुबली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने धार्मिक रूप से उत्पीड़ित शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए कानून बनाया है, लेकिन विपक्ष इसके खिलाफ खड़ा है।
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ। पाकिस्तान में हिन्दुओं की आबादी 30 फीसदी से घटकर 3 प्रतिशत हो गई है। मैं हुबली की जनता को बताना चाहता हूं कि उन लोगों को मार दिया गया, उनका धर्म परिवर्तन कर दिया गया. पाकिस्तान में मंदिर, चर्च और गुरुद्वारे तोड़े गए।