लॉकडाउन में ढील देते ही बढ़े संक्रमण के मामले...सीएम ने कहा, घबराने वाली बात नहीं

वीडियो डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां लॉकडाउन में ढील के बाद 3500 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2500 लोग ठीक हुए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 13418 केस 

/ Updated: May 25 2020, 03:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यहां लॉकडाउन में ढील के बाद 3500 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2500 लोग ठीक हुए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 13418 केस हैं, जिनमें से 6540 ठीक हो चुके है। 6617 अस्पताल में भर्ती हैं। लॉकडाउन में ढील देने के बाद 3500 मरीज बढ़े हैं और 2500 ठीक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "लॉकडाउन में ढील देने के हफ्ते बाद हमने परिस्थिति का आकलन किया, इससे हमने जाना कि परिस्थिति नियंत्रण में है। केजरीवाल ने बताया, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अभी 2500 बेड खाली हैं। लगभग 250 वेंटिलेटर में से सिर्फ 11 वेंटिलेटर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा 117 प्राइवेट अस्पतालों में 20% बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने प्राइवेट अस्पतालों को भी हिदायत दी है। उन्होंने कहा, अगर किसी अस्पताल में कोई भी कोरोना मरीज आता है तो ये अस्पताल की जिम्मेदारी है कि वो उसके इलाज का इंतजाम करे।