अब लॉकडाउन को लेकर क्या होगी सरकार की रणनीति ? पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक

 कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में लॉकडाउन के दूसरे चरण की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म हो रहा है और देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है. ऐसे में सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती संक्रमण को रोकना है. केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक से पहले पीएम मोदी ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की थी कोरोना से निपटने के लिए रणनीति में थोड़ा बदलाव किया गया है।लॉकडाउन का लॉक को खोलने के लिए पूरे देश को पहले ही तीन जोन में बांटा जा चुका है, लेकिन अब जोन के पैमाने बदले गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई के बाद कौन से जिले रेड जोन में हैं, कौन से ग्रीन जोन में इसकी लिस्ट नए पैमाने के आधार पर जारी की है।

Related Video