
कोरोना वॉरियर: खाने की तलाश में भटक रहे बुजुर्ग को पुलिस अफसर ने दिया अपना खाना-कहा अपना ध्यान रखो
कोरोना लॉकडाउन होने की वजह से बेबस लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका परा ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार इसका पूरा इंतजाम कर रही हैं। इसके लिए गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है।
वीडियो डेस्क। कोरोना लॉकडाउन होने की वजह से बेबस लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका परा ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार इसका पूरा इंतजाम कर रही हैं। इसके लिए गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराई जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जब सड़क पर घूम रहे भूखे बुजुर्ग को पुलिस अफसर ने अपना खाना दे दिया और उन्हें घर पर ही रहने की हिदायत दी। ये खाने की तलाश में घूम रहा था। सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ। साथ ही आपको बता दें सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर खरीदने के लिए सीधे उनके खाते में धन भेजा जा रहा है। जिससे कि गरीबों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।