दिल्‍ली के मधु विहार पुलिस स्टेशन ने संक्रमण से बचने का अनोखा तरीका निकाला

दिल्ली के मधु विहार (Madhu Vihar) थाना सभी पुलिस स्टेशन ने कोरोना से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. कोरोना से बचने के लिए स्टेशन के अलग-अलग विभागों में पॉलिप्रोपिलीन शीट Polypropylene sheet का इस्तेमाल किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली के मधु विहार (Madhu Vihar) थाना सभी पुलिस स्टेशन ने कोरोना से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. कोरोना से बचने के लिए स्टेशन के अलग-अलग विभागों में पॉलिप्रोपिलीन शीट Polypropylene sheet का इस्तेमाल किया। इस पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर कक्ष के बाहर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसी स्थिति में शिकायतकर्ता और अन्य केस से जुड़े लोगों का आना- जाना लगा रहता है. जहां संक्रमण के फैलने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है, इसलिए ड्यूटी ऑफिसर रिसेप्शन को पॉलिप्रोपिलीन शीट (Polypropylene sheet) से कवर किया गया है।पुलिस स्टेशन में जहां प्लास्टिक पॉलिप्रोपिलीन सीट के दोनों तरफ कंप्लेनेंट और पुलिसकर्मी बात करते नज़र आते हैं. इसके अलावा थानाध्यक्ष के रूम को भी इसी सीट से कवर किया गया है. जिसमें सीट के एक तरफ थानाध्यक्ष और दूसरी तरफ कंप्लेनेंट बैठे नज़र आते हैं।

Related Video