25 मई से कर सकेंगे हवाई सफर

वीडियो डेस्क। देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के 62 दिनों बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी। बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइन कंपनियों को 25 मई से ऑपरेशंस शुरू करने के बारे में 

Share this Video

वीडियो डेस्क। देश में जारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के 62 दिनों बाद 25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत होगी। बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइन कंपनियों को 25 मई से ऑपरेशंस शुरू करने के बारे में बताया जा रहा है। मंत्रालय पैसेंजर मूवमेंट के लिए अलग से स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स जारी करेगा। आपको बता दें कि देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं। 
वहीं देश के करीब 20 हवाईअड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलती हैं। इन एयरपोर्ट्स से 55 देशों के 80 शहरों तक पहुंच सकते हैं। दुनिया के कई देश कोरोना की चपेट में हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रखना जरूरी है। स्टेटिस्टा के मुताबिक, भारत में 2019 में करीब 7 करोड़ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर किया। वहीं, देश में हर महीने औसतन 1.3 करोड़ और सालाना 14 करोड़ यात्री घरेलू उड़ानों में सफर करते हैं।

Related Video