
2 साल पहले घरवालों से बिछड़ गया था मूक-बधिर बुजुर्ग, 14 सेकंड के टिकटोक वीडियो ने फिर से मिलाया
वीडियो डेस्क। टिक टॉक वीडियो ने बेटों को पिता से मिलवाया। ये कहानी 2018 की है जब एक पिता तेलंगाना में अपने परिवार को छोड़कर पंजाब आ गया कुछ पैसे कमाने के लिए लेकिन दुख की बात तो ये है कि उसके बाद ये शख्स कभी वापस नहीं गया। इस शख्स को ना सुनाई देता है ना बोल
वीडियो डेस्क। टिक टॉक वीडियो ने बेटों को पिता से मिलवाया। ये कहानी 2018 की है जब एक पिता तेलंगाना में अपने परिवार को छोड़कर पंजाब आ गया कुछ पैसे कमाने के लिए लेकिन दुख की बात तो ये है कि उसके बाद ये शख्स कभी वापस नहीं गया। इस शख्स को ना सुनाई देता है ना बोल सकता है इशारों में बात करता है। 2 साल तक पत्नी और बच्चे इस शख्स को ढूढते रहे लेकिन कही भी पता नहीं चला। पता चला एक टिक टॉक वीडियो से जहां बच्चों ने अपने पिता को भीख मांगते हुए देखा। जिसके बाद बच्चों ने संपर्क कर अपने पिता का पता लगाया। पिता पंजाब में मिला।