पूर्व सीएम के बेटे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां, वीडियो आया सामने

कोरोना वायरस संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बीच कर्नाटक में एक भव्य विवाह आयोजन सुर्खियों में है। यह शादी थी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की। बेंगलुरू में हुई इस शादी के चर्चा में आने की वजह रही सोशल डिस्टेंसिंग या फिर मास्क जैसी सावधानियां दूर-दूर तक न दिखना। इसलिए कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि इस आयोजन में कोई मेहमान नहीं बल्कि वर-वधू के परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संख्या को महज 60-70’ बताया। उनके मुताबिक बेंगलुरु कोरोना वायरस के लिहाज से रेड जोन में है इसलिए शादी का आयोजनस्थल बदलकर शहर से 28 किलोमीटर दूर रामनगर कर दिया गया था। पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से इस जगह पर भीड़ न लगाने की अपील करते हुए कुमारस्वामी का यह भी कहना था कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो वे एक भव्य पार्टी देंगे। 

/ Updated: Apr 17 2020, 06:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बीच कर्नाटक में एक भव्य विवाह आयोजन सुर्खियों में है। यह शादी थी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की। बेंगलुरू में हुई इस शादी के चर्चा में आने की वजह रही सोशल डिस्टेंसिंग या फिर मास्क जैसी सावधानियां दूर-दूर तक न दिखना। इसलिए कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि इस आयोजन में कोई मेहमान नहीं बल्कि वर-वधू के परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संख्या को महज 60-70’ बताया। उनके मुताबिक बेंगलुरु कोरोना वायरस के लिहाज से रेड जोन में है इसलिए शादी का आयोजनस्थल बदलकर शहर से 28 किलोमीटर दूर रामनगर कर दिया गया था। पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं से इस जगह पर भीड़ न लगाने की अपील करते हुए कुमारस्वामी का यह भी कहना था कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो वे एक भव्य पार्टी देंगे।