3 मिनट में देखिए पुलवामा हमला और आतंकियों से बदला लेने की पूरी कहानी

14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

/ Updated: Feb 14 2020, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। 14 फरवरी यानी शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। देश के हर नागरिक की आंख में आंसू थे। पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने दुख को छिपा नहीं पाए थे। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद एक सभा में उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी। देश के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसके 13 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की थी। आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया। इस की तैयारी पहले से ही थी। 6 दिन पहले यानी 8 फरवरी के दिन ही इस बात शक हो गया था कि कोई घटना हो सकती है। दरअसल, उस समय भारतीय सेना के पास एक वायरलेस में चल रही बात-चीत आई थी। जिसमें भारत में हमले की तैयारी की बात की जा रहीं थी। इसके बाद बाद 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा सेना की गाड़ियों पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में भारतीय सुरक्षा के 40 जवानों की जान चली गयी। इसके बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी शुरू कर दीं। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में बम बरसाए और आतंकी संगठन जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया।