लड़की पढ़ती रही हनुमान चालीसा, एम्स के डॉक्टरों ने बिना बेहोश किए कर दी ब्रेन की सर्जरी, देखिए Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली स्थित एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में एक महिला का बिना बेहोश किए ब्रेन की सफल सर्जरी की गई। महिला सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी करती रही। इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रेन की सर्जरी मरीज और डॉक्टर दोनों के लिए सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक मानी जाती है। 

/ Updated: Jul 24 2021, 10:32 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली स्थित एम्स के न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में एक महिला का बिना बेहोश किए ब्रेन की सफल सर्जरी की गई। महिला सर्जरी के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी करती रही। इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्रेन की सर्जरी मरीज और डॉक्टर दोनों के लिए सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक मानी जाती है। ऐसी किसी सर्जरी के दौरान मरीज को कोई परेशानी न हो और उसे सर्जरी का पता भी न चले इसके लिए डॉक्टरों द्वारा काफी सतर्कता भी बरती जाती है। सर्जरी के दौरान महिला मरीज न सिर्फ पूरी तरह होश में रही, बल्कि ऑपरेशन टेबल पर ही वह हनुमान चालीसा का पाठ भी करती रही। सर्जरी के बाद उसने अपने बालों में शैम्पू किया। 24 साल की लड़की ऑपरेशन थियेटर से मुस्कुराते हुए बाहर निकली थी।