कोरोना में कर्मचारियों को सरकार देगी लाख रु.? क्या सच है

वीडियो डेस्क। एक मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि जो कर्मचारी 1990 से 2020 तक काम कर रहे हैं यानी इन तीन दशकों में नौकरी करते रहे हैं। उनको सरकार एक लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है। इस मैसेज में कहा गया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ये 

/ Updated: May 14 2020, 09:35 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। एक मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा गया है कि जो कर्मचारी 1990 से 2020 तक काम कर रहे हैं यानी इन तीन दशकों में नौकरी करते रहे हैं। उनको सरकार एक लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है। इस मैसेज में कहा गया है कि श्रम और रोजगार मंत्रालय ये पैसा देगा और इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। सरकार की ओर से साफ किया गया है कि कोई पैसा किसी कर्मचारी को नहीं दिया जा रहा है ना ही ऐसी कोई योजना है। ये मैसेज पूरी तरह से झूठा और फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक में यह वायरल मैसेज फेक साबित हुआ है। सरकार ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। किसी कर्मचारी को 1.20 लाख रुपये नहीं दिए जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा है कि अगर ऐसा मैसेज आता है तो दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें। इससे हो सकता है आपके फोन को हैक कर आपको कोई नुकसान पहुंचाया जाए।