पाकिस्तान आये टिड्डी दल से परेशान किसान, चौपट कर दी फसल, सीएम ने बुलाई बैठक

गुजरात के बनासकांठा में टिड्डियों के दल ने किसानों को परेशान कर दिया है। फसलों पर बैठे टिड्डियों के झुंडों से किसान परेशान हैं। 

/ Updated: Dec 27 2019, 02:01 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गुजरात के बनासकांठा में टिड्डियों के दल ने किसानों को परेशान कर दिया है। फसलों पर बैठे टिड्डियों के झुंडों से किसान परेशान हैं। टिड्डियों के आतंक को कम करने के लिए किसान नए नए उपाय कर रहे हैं। किसान थाली बजाकर टिड्डियों को उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं खुद सूबे के मुखिया भी टि़ड्डियों को भगाने के लिए थाली बजाते नजर आए। वहीं टिड्डियों के आतंक को दूर करने के लिए जिला टिड्डी नियंत्रण विभाग और कृषि विभाग की 18 टीमें जिला के सुईगांव, भाभर, लाखणी, दियोदर, डीसा, थराद तहसील में काम कर रही हैं. टीम कीटनाशक दवा का छिड़काव कर चुकी है. बताय जा रहा है कि ये टिड्डियां पाकिस्तान से यहां पहुंची हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने इससे निपटने के लिए एक बैठक भी बुलाई है।