कैसे पड़ते हैं इन खतरनाक चक्रवातों के नाम, क्या है इसके पीछे का इतिहास जानें यहां

कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के सामने सुपर साइक्लोन अम्फान बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. यह तूफान महाचक्रवात का है जो आज पश्चिम बंगाल से टकरा चुका है. एनडीआरएफ की 53 टीमें राहत और बचाव कार्य में मदद कर रही हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि इन चक्रवातों के नाम आखिर इतने अजीबोगरीब क्यों होते हैं? इनके ऐसे नाम क्यों रखे जाते हैं? इसके पीछे की कहानी क्या है? नहीं? तो आईए हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है. फिलहाल इस बार इस चक्रवाती तूफान को एम्फान नाम दिया गया है। तूफान को ये नाम थाईलैंड ने दिया है और एम्फान का मतलब होता है आकाश.

/ Updated: May 21 2020, 03:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के सामने सुपर साइक्लोन अम्फान बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. यह तूफान महाचक्रवात का है जो आज पश्चिम बंगाल से टकरा चुका है. एनडीआरएफ की 53 टीमें राहत और बचाव कार्य में मदद कर रही हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा कि इन चक्रवातों के नाम आखिर इतने अजीबोगरीब क्यों होते हैं? इनके ऐसे नाम क्यों रखे जाते हैं? इसके पीछे की कहानी क्या है? नहीं? तो आईए हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है. फिलहाल इस बार इस चक्रवाती तूफान को एम्फान नाम दिया गया है। तूफान को ये नाम थाईलैंड ने दिया है और एम्फान का मतलब होता है आकाश.