लॉकडाउन: पति ने पत्नी-बेटी को पीट-पीटकर मारा डाला, चौंकाने वाली है वजह

वीडियो डेस्क। 40 दिन बाद शराब की दुकानें खोली गईं तो लोगों की कई किलोमीटर तक की लाईन शराब की दुकानों के आगे लग गई। क्या मजदूर क्या गरीब क्या अमीर हर कोई शराब लेने के लिए लाइन में लग गया। दुकान खोलने के पीछे तर्क देश की अर्थव्यवस्था का था। 40 दिन से घरों में कैद 130 करोड़ 

Share this Video

वीडियो डेस्क। 40 दिन बाद शराब की दुकानें खोली गईं तो लोगों की कई किलोमीटर तक की लाईन शराब की दुकानों के आगे लग गई। क्या मजदूर क्या गरीब क्या अमीर हर कोई शराब लेने के लिए लाइन में लग गया। दुकान खोलने के पीछे तर्क देश की अर्थव्यवस्था का था। 40 दिन से घरों में कैद 130 करोड़ भारतवासियों की जिंदगी को जोखिम में डाला शराब के लिए। हालांकि ये दुकानें उन एरिया में खोली गईं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। लोग दुकानें खुलते ही शराब की बोतेलें घर पर भर भर कर ले गए। लेकिन क्या आपने सोचा है इसका क्या असर हो हुआ। शराब ने घरेलू हिंसा के मामले बढ़ा दिये। आध्र प्रदेश के चित्तूर में शराब पीकर घर पहुंचे एक आदमी ने अपनी पत्नी और बेटी की जमकर पिटाई लगाई। जिसके बाद क्षुब्द होकर मां और बेटी दोनों ने आत्महत्या कर ली। 

Related Video