पूरे देश का भ्रमण कर दिल्ली पहुंचेगी India@75 यात्रा, Asianet की पहल को गवर्नर ने दिखाई हरी झंड़ी

एशियानेट ने भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को याद करने के लिए यह पहल शुरू की है। India@75 कि ये यात्रा केरल से शुरू हुई। ये यात्रा पूरे देश में भ्रमण करेगी। इस दौरान एनसीसी कैडेट सबसे पहले बेंगलुरु में सैनिक स्मारक जाएंगे।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने बैंगलुरू में राजभवन में एशियानेट न्यूज नेटवर्क द्वारा इंडिया@75 यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एशियानेट नेटवर्क के चेयरमैन राजेश कालरा, कन्नड़ प्रभा के संपादक रवि हेगड़े मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया। एशियानेट ने भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को याद करने के लिए यह पहल शुरू की है। India@75 कि ये यात्रा केरल से शुरू हुई। ये यात्रा पूरे देश में भ्रमण करेगी। इस दौरान एनसीसी कैडेट सबसे पहले बेंगलुरु में सैनिक स्मारक जाएंगे। India@75 का समापन 15 अगस्त को दिल्ली में होगा। देखिए Video

Related Video