दिल्ली फतह के लिए आप, बीजेपी और कांग्रेस ने किए तमाम वादे...जानें दिल्ली को क्या मिल रहा है

वीडियो डेस्क। दिल्ली की जंग में किस पार्टी ने जनता से क्या वादे किए। एक तरफ केजरीवाल ने काम के नाम पर वोट मांगे तो दूसरी तरफ सीएए और शाहीन बाग भी इन चुनावों में खूब भुनाए गए। दिल्ली के सियासी दंगल के बीच हर पार्टी ने अपने अपने घोषणा पत्र जारी किए। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहा। कांग्रेस ने दो घोषणा पत्र जारी किए एक में बात की पर्यावरण और परिवहन की और दूसरे में बात की अन्य मुद्दों की।
 

/ Updated: Feb 11 2020, 08:01 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। दिल्ली की जंग में किस पार्टी ने जनता से क्या वादे किए। एक तरफ केजरीवाल ने काम के नाम पर वोट मांगे तो दूसरी तरफ सीएए और शाहीन बाग भी इन चुनावों में खूब भुनाए गए। दिल्ली के सियासी दंगल के बीच हर पार्टी ने अपने अपने घोषणा पत्र जारी किए। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहा। कांग्रेस ने दो घोषणा पत्र जारी किए एक में बात की पर्यावरण और परिवहन की और दूसरे में बात की अन्य मुद्दों की।
आम आदमी पार्टी फ्री बिजली और पानी की योजना के साथ मैदान में उतरी तो वहीं कांग्रेस ने एक कदम बढ़कर 300 यूनिट तक फ्री बिजली का वादा किया। तो वहीं भाजपा भी इसमें पीछे नहीं रही। भाजपा ने कहा कि वे फ्री बिजली योजना को जारी रखेगी, इसके अलावा जनता को 24 घंटे साफ पानी भी मिलेगा। तो वहीं शिक्षा, आवास, स्वास्थ्य पर तीनों ही पार्टियों ने अहम वादे किए। 
आप ने 12वीं तक फ्री शिक्षा का वादा किया, भाजपा ने छात्राओं को स्कूटी और साइकिल देने का वादा किया तो कांग्रेस ने सरकारी स्कूलों में छात्राओं को फ्री शिक्षा का वादा दिल्ली की जनता से किया। बात अगर स्वास्थ्य की करें तो आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लिनिक के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा लेकर मैदान में उतरी। तो वहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री आरोग्य योजना लागू करने के साथ ही पांच लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था की बात कही। अब बात करते हैं पर्यावरण की 
दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। और तीनों ही पार्टियों ने इसे प्रमुखता से अपने घोषणापत्र में शामिल किया। तो वहीं झुग्गी बस्तियों का मुद्दा भी चुनाव का अहम मुद्दा बना। भाजपा ने अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर बड़ा दांव खेला वहीं आप ने वादा किया कि जहां झुग्गी होगी, वहीं पक्का मकान दिया जाएगा इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही कांग्रेस ने भी पक्के मकान का वादा किया।