36 घंटे में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए, कुछ ऐसी होगी दुनिया के ताकतवर शख्स की सुरक्षा

वीडियो डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 150 मिनट अहमदाबाद में गुजारेंगे। ट्रंप की सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी आ रहे हैं। ट्रम्प की सुरक्षा के लिए अमेरिका से जरूरी उपकरण पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। ट्रम्प और उनके परिवार की सुरक्षा अभेद किले की तरह होगी। 
 

/ Updated: Feb 22 2020, 04:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 150 मिनट अहमदाबाद में गुजारेंगे। ट्रंप की सुरक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी आ रहे हैं। ट्रम्प की सुरक्षा के लिए अमेरिका से जरूरी उपकरण पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। ट्रम्प और उनके परिवार की सुरक्षा अभेद किले की तरह होगी। 
ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे। यहां से वे करीब 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। मोटेरा स्टेडियम में ट्रम्प और पीएम मोदी 'नमस्ते ट्रम्प' को संबोधित करेंगे।
ट्रम्प अपने परिवार के साथ साबरमती आश्रम जाएंगे। इस पूरे दौरे के दौरान ट्रम्प, मेलानिया, इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर 5 टियर सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
अमेरिका के प्रथम परिवार की सुरक्षा का पूरा जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के हवाले है। इनसे  भारतीय लायजनिंग अफसर संपर्क में रहेंगे।
इस दौरान करीब 200 अमेरिकी कमांडो भी तैनात रहेंगे। दूसरा चक्र एनएसजी कमांडो का रहेगा। इसके बाद चेतक कमांडो, अर्धसैनिक बल और बाहरी चक्र में गुजरात, यूपी और दिल्ली पुलिस के कर्मी तैनात रहेंगे।
गुजरात में अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे पर करीब 25 हजार जवान तैनात रहेंगे। ट्रंप 36 घंटे भारत में रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुल 100 करोड़ रुपए सुरक्षा पर खर्च होगा।
इसके अलावा डीआरडीओ ने एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात कर दिया है। यह सिस्टम आस पास उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को नष्ट कर देगा। अमेरिकी खुफिया एजेंसी पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। ट्रम्प का काफिला जहां से गुजरेगा, वहां जैमर्स सभी सिग्नलों को जाम कर देगा।