कहीं झड़प, तो कहीं बर्फ में छाता लेकर खड़े रहे लोग, कुछ ऐसा था 8 घंटे का भारत बंद

देशभर में आज अगल अगल ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल बुलाई। जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट पर देखा गया है। पश्चिमबंगाल, उड़ीसा, चेन्नई और आसमान से गिरती बर्फ के बीच शिमला में लोग सड़कों पर आए भारत बंद का समर्थन किया है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। देशभर में आज अगल अगल ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल बुलाई। जिसका सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट पर देखा गया है। पश्चिमबंगाल, उड़ीसा, चेन्नई और आसमान से गिरती बर्फ के बीच शिमला में लोग सड़कों पर आए भारत बंद का समर्थन किया है। इस हड़ताल में केंद्रीय यूनियनों में INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC समेत अन्य शामिल रहे। वहीं आपको बता दें कि वामपंथी दलों और कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शनों के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। इतना ही नहीं बंद के दौरान टीएमसी और एसएफआई के बीच झड़प भी देखी गई। 

Related Video