कोरोना को लेकर बढ़ा दावा: अगले 18 महीने तक ऐसे ही रहेगा कोरोना का कहर

वीडियो डेस्क। भारतीय मूल के जाने माने अमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संवाद हुआ। जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान आशीष झा ने कहा कि कोरोना वायरस अगले साल तक रहने वाला है। 

/ Updated: May 27 2020, 05:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारतीय मूल के जाने माने अमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संवाद हुआ। जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान आशीष झा ने कहा कि कोरोना वायरस अगले साल तक रहने वाला है। साथ ही लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां आरंभ करते समय लोगों के बीच विश्वास पैदा करने की जरूरत है। ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के नवनियुक्त डीन झा ने यह भी कहा कि भारत को लॉकडाउन और कोरोना जांच को लेकर रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव के साथ ही इसका मनोवैज्ञानिक असर भी है और सरकारों को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास बड़ी संख्या में नौजवान आबादी है जिसके लिए कोरोना घातक नहीं होगा. बुजुर्गों और अस्पतालों में भर्ती लोगों का ख्याल रखना होगा।