अम्फान तूफान से डूब गया कोलकाता एयरपोर्ट, हवा से हिल गए 40 टन के प्लेन

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल (West bengal) और उड़ीसा(odisha) में अम्फान चक्रवात(amphan cyclone) से भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के बाद कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata airport) पानी में डूब गया है। वहीं एयरपोर्ट(airport) का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है। हर तरफ पानी भर गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल (West bengal) और उड़ीसा(odisha) में अम्फान चक्रवात(amphan cyclone) से भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के बाद कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata airport) पानी में डूब गया है। वहीं एयरपोर्ट(airport) का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है। हर तरफ पानी भर गया। एयरपोर्ट से कार्गो की उड़ाने भी निरस्त कर दी गईं। आलम यह थी कि यहां खड़े भारी हवाई जहाज हिल गए और वे पानी में डूब गए। रनवे से लेकर पूरे एयरपोर्ट का नजारा किसी नदी जैसा नजर आया।
अम्फान ने पश्चिम बंगाल को हिलाकर रख दिया। 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं तो लोग दहल गए। कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े 40 टन (40 हजार किलो) के प्लेन भी चक्रवात अम्फान (Amphan Cyclone) में थरथराने लगे। देखते ही देखते पूरा एयरपोर्ट जनमग्न हो गया। 

Related Video