दिन दाहाड़े सड़क पर मौत का तांडव CCTV में कैद हुई करतूत

हैदराबाद में दोपहर को एक शख्स सड़क पर भाग रहा था। कुछ लोग उसे दौड़ा रहे थे। अचानक पीछा करने वालों ने युवक को पकड़ा और उसकी हत्या कर दी। सड़क पर मौजूद लोग यह तमाशा देखते रहे और किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। यह किसी फिल्म का सीन नहीं था बल्कि हकीकत में हुई घटना है, जो हैदराबाद में सोमवार को घटी।

Share this Video

वीडियो डेस्क। हैदराबाद में दोपहर को एक शख्स सड़क पर भाग रहा था। कुछ लोग उसे दौड़ा रहे थे। अचानक पीछा करने वालों ने युवक को पकड़ा और उसकी हत्या कर दी। सड़क पर मौजूद लोग यह तमाशा देखते रहे और किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। यह किसी फिल्म का सीन नहीं था बल्कि हकीकत में हुई घटना है, जो हैदराबाद में सोमवार को घटी। पुलिस ने बताया कि बीच सड़क में युवक के दोस्तों ने ही दौड़ाकर उसकी हत्या की।मामला जगतगिरीगुट्टा इलाके की है। पुलिस ने बताया कि लवकुश उर्फ चेरपत फयाज चिंतल का रहना वाला था। दो दिनों पहले लवकुश ने अपने दोस्त प्रशांत और अन्य सहयोगी नरेश के साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद उसका प्रशांत के साथ झगड़ा हुआ था। बालानगर एसीपी पुरुषोत्तम ने बताया कि फयाज ने प्रशांत को जान से मारने की धमकी दी थी।

प्रेमिका से मिलकर निकला था फयाज
फयाज की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद प्रशांत ने अपने ग्रुप के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। फयाज सोमवार को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। वह उसके घर से निकला ही था कि कुछ दूर पर उसका इंतजार कर रहे प्रशांत, नरेश और उनके दो अन्य सहयोगियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

Related Video