चीनी समझ गार्ड ने स्टोर में घुसने नहीं दिया, मोदी के मंत्री ने रिप्लाई किया फिर यूं एक्शन में आई पुलिस

चीन से निकली कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में फैल गई।  भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 177 हो गई है।  covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। लोगों में चीन और वहां के लोगों के प्रति खौफ पैदा हो गया है। ऐसे में हैदराबाद के एक किराना स्टोर का वीडियो सामने आया जहां मणिपुर के रहने वाले 2 शख्स को स्टोर में जाने नहीं दिया। ये दोनों गार्ड से कह रहे थे कि वो भारतीय है फिर भी उनकी बात नहीं मानी गई। इन लोगों ने पहचान के लिए अपना आधार कार्ड भी दिखाया इसके बावजूद इनको किराना लेने अंदर नहीं जाने दिया।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। चीन से निकली कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में फैल गई। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 177 हो गई है। covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। लोगों में चीन और वहां के लोगों के प्रति खौफ पैदा हो गया है। ऐसे में हैदराबाद के एक किराना स्टोर का वीडियो सामने आया जहां मणिपुर के रहने वाले 2 शख्स को स्टोर में जाने नहीं दिया। ये दोनों गार्ड से कह रहे थे कि वो भारतीय है फिर भी उनकी बात नहीं मानी गई। इन लोगों ने पहचान के लिए अपना आधार कार्ड भी दिखाया इसके बावजूद इनको किराना लेने अंदर नहीं जाने दिया।

ये घटना 8 अप्रैल दोपहर 3 बजे की है
वीडियो को 𝙹𝚘𝚗𝚊𝚑 नाम के शख्स ने शेयर किया है। वीडियो को देख केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी मांगी है। इसके अलावा तेलंगाना सीएमओं ने भी एक्शन लेने की बात कही है। अब पुलिस पूरे इंसीडेंट की जांच कर रही है। मणिपुर के इन 2 शख्स के साथ हुए इस बर्ताव की घटना को कई लोगों ने क्रिटिसाइज किया है। 

Related Video