
मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा का गिटार सुनकर आप रॉकस्टार भूल जाएंगे, देखें इनका टैलेंट
मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने गिटार बजातेमेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो की और संगमा के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो डेस्क। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने गिटार बजातेमेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो की और संगमा के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। करीब 46 सेकेंड के इस वीडियो में संगमा इलेक्ट्रिक गिटार पर लंदन के एक हैवी मेटल बैंड 'आयरन मेडन' के एक गीत 'वेस्टेट इयर्स' की धुन बजा रहे हैं। यह गीत 'समव्हेयर इन टाइम' एल्बम का है जिसे 1986 में रिलीज किया गया था। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अभी तक 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ संगमा ने लिखा, 'तीन दिन के व्यस्त विधान सभा सत्र के बाद... आयरन मेडन के साथ तनाव मुक्त हो रहा हूं... बहुत लंबे समय के बाद गिटार बजा रहा हूं तो मुझे लगता है कि कुछ गलतियां हो सकती हैं...।'